जब भी आपको किसी ऐसी जगह पर जाना हो जहाँ फैक्टरी, इंडस्ट्रीज हो या फिर जहाँ धुंआ अधिक हो, ऐसी जगह जाते वक़्तअपने चेहरे पर मास्क और धुल से बचने के लिए आँखो पर चश्मा जरूर लगाए। मास्क लगाने के बाद इसे बार बार हाथ न लगाए और एक बार मास्क इस्तेमाल करने के बाद इसे फिर से प्रयोग ना करे। मास्क से आप इन्फेक्शन और वायरस से बच सकते है।