यूरिक एसिड बढ़ने पर करे घरेलू उपाय और देसी नुस्खे

यूरिक एसिड बढ़ने से बॉडी में ये जॉइंट्स में जमा होने लगता है जिस कारण घुटनों और जोड़ों में दर्द होता है। पैर की उंगलियो, एड़ियों और घुटनों में दर्द का सबसे बड़ा कारण यूरिक एसिड बढ़ना है। इसे गाउट के नाम से भी जानते है। यूरिक एसिड का इलाज अगर सही समय पर ना हो तो उठना बैठना तक में भी परेशानी होने लगती है और धीरे धीरे गुर्दी में पथरी और गठिया होने की आशंका होती है, इसलिए जरुरी है की हाई यूरिक एसिड के लक्षण दीखते ही इसके उपचार के उपाय किये जाये।

Jane High Uric Acid ke Gharelu Nuskhe

जाने यूरिक एसिड कम करने के उपाय