High Blood Pressure ka ilaj aur Upay ke Gharelu Nuskhe Hindi Mein

Blood pressure सही नही होने पर दो तरह की समस्या देखने को मिलती है. एक high blood pressure और दूसरी low blood pressure. जब भी मरीज का रक्तचाप 130/80 के उपर होता है तो उसे high bp या hypertension कहते है. यह धीमे जहर के समान काम करता है. जिसके कारण धीरे धीरे सभी अंग खराब होने की संभवना रहती है.

रक्तचाप को english में  blood pressure कहते  है. हमारे शरीर के रक्त वहिनियो में  बहते रक्त द्वारा डाला गया दबाव ही रक्तचाप कहलाता है. हमारे शरीर में  heart का काम blood को धमनियो तक पहुंचना होता है. और धमनिया वह  नलिका होती है जो रक्त को heart से body के विभिन्न हिस्सो तक ले जाने का काम करती है.

Jane High Blood Pressure ka ilaj
Jane हाई ब्लड प्रेशर का इलाज हिंदी में

No comments:

Post a Comment