घाव जल्दी भरने के उपाय तरीके और घरेलू नुस्खे

घाव भरने के उपाय: लापरवाही के कारण कटना छिलना और चोट लगना आजकल आम है पर अक्सर हमारी लापरवाही एक बड़ी समस्या का रूप ले लेती है जिससे चोट की वजह से हुए जख्म बड़े हो जाते है। हमारे शरीर का सबसे बड़ा भाग हमारी त्वचा है। चोट लगने और घाव बनने पर हमारा शरीर तुरंत उपचार की प्रक्रिया में लग जाता है। कुछ घाव जल्दी भर जाते है पर कुछ को सूखने में वक़्त लगता है। 

जाने घाव जल्दी भरने के उपाय

Jane Ghav Bharne ke Upay

No comments:

Post a Comment