बॉडी बनाने के टिप्स: आज कल हर कोई बॉडी बनाना चाहता है ठीक वैसे ही जैसे फिल्मों में हीरो की होती है। अच्छी बॉडी बनाने के लिए बॉडी बिल्डिंग वर्कआउट और आहार सबसे अहम् है ओर सबसे जादा ज़रूरी है की आप सही तरीके से वर्कआउट करे। आप बॉडी बनाने के लिए रातों रात होने वाले चमत्कार के बारे में ना सोचे, इसमें समय लगता है। फिट बॉडी बनाने लिए आपको लगातार एक्सरसाइज और वर्काउट करना पड़ेगा और अगर आप जिम नहीं जा सकते तो घर पर बॉडी बना सकते है।
जाने बॉडी कैसे बनाये