मुंह और जीभ के छाले दूर करने के घरेलू और देसी नुस्खे

तीखा मसलेदार खाना खाने से कई बार होठों, जीभ और गालों पर छाले निकल जाते है जिसे ठीक होने में एक हफ्ता तक लग जाता है। कभी कबार छाले लंबे समय तक दूर नहीं होते जिससे भोजन करते और बोलते वक़्त दर्द की शिकायत होती है। अगर छाले गंभीर हो जाए तो इन में से खून भी निकाल आता है। घरेलू उपाय और देसी नुस्खे अपनाकर मुँह के छाले ठीक किये जा सकते है। 

Jane Muh ke Chalo ke Gharelu Nuskhe

जाने मुंह के छालों के घरेलू उपाय

No comments:

Post a Comment