मुंह और जीभ के छाले दूर करने के घरेलू और देसी नुस्खे

तीखा मसलेदार खाना खाने से कई बार होठों, जीभ और गालों पर छाले निकल जाते है जिसे ठीक होने में एक हफ्ता तक लग जाता है। कभी कबार छाले लंबे समय तक दूर नहीं होते जिससे भोजन करते और बोलते वक़्त दर्द की शिकायत होती है। अगर छाले गंभीर हो जाए तो इन में से खून भी निकाल आता है। घरेलू उपाय और देसी नुस्खे अपनाकर मुँह के छाले ठीक किये जा सकते है। 

Jane Muh ke Chalo ke Gharelu Nuskhe

जाने मुंह के छालों के घरेलू उपाय

कड़ाके की ठंड से बचने के लिए क्या घरेलू उपाय करे

अगर हमारी बॉडी मौसम के अनुसार अंदर से खुद को ढाल ले तो हमे ना ही अधिक सर्दी लगेगी और ना गर्मी जिस से हम कई तरह के रोगों और वाइरस से बचे रहेंगे। खाने पीने पर ध्यान दे कर हम अपने शरीर को अंदर से गरम रख सकते है जिस से ठंड कम लगेगी। सर्दियो में कई तरीके के वाइरस काफी सक्रिय हो जाते है इसलिए ये आवश्यक है की हम अपने आपको किसी भी तरह के वाइरस के हमले से सुरक्षित रखे।

Jane Sardi Mein Thand Se Bachne Ke Upay

जाने सर्दियों में ठंड से बचने के उपाय